मुगल साम्राज्य  संक्षिप्त नोट्स प्रश्न – उत्तर    ● मुगल वंश का संस्थापक — बाबर  ● बाबर फरगना की गद्दी पर बैठा— 1495 ई.  ● फरगना वर्तमान में स्थित है— उज्बेकिस्तान में  ● बाबर ने भारत पर आक्रमण किया— पाँच बार  ● पानीपत का प्रथम युद्ध  हुआ— 1526 ई.  ● पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया— बाबर व इब्राहिम लोदी के बीच  ● बाबर ने अपनी आत्मकथा  लिखी— बाबरनामा  ● बाबरनामा का फारसी में अनुवाद  किया— अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने  ● ‘मुबईयान’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता  माना जाता है— बाबर को  ● मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा  था— अकबर  ● खानवा का युद्ध  हुआ— 1527 ई.  ● खानवा का युद्ध हुआ— राणा साँगा व बाबर  ● हुमायूँ गद्दी पर बैठा— 1530 ई.  ● चौसा का युद्ध हुआ— 1539 ई.  ● चौसा का युद्ध  हुआ— शेरशाह सूरी और हुमायूँ  ● हुमायूँ द्वारा लड़े गए मुख्य चार युद्धों  है— देबरा (1531), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व सरहिंद (1555 ई.)  ● ‘हुमायूँनामा’ की रचना की— गुलबदन बेगम ने  ● सूर साम्राज्य का संस्थापक था— शेरशाह सूरी  ● बिलग्राम युद्ध के समय कालिंजर का शा...
Free Study Material #UPSC #UPPSC #FreePDF #StudyMaterials #CurrentAffaiars #IAS #PCS