Skip to main content

जाने बजट : 2017 में क्या सस्ता , क्या महंगा एक सारांश : प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए

जाने बजट : 2017 में क्या सस्ता , क्या महंगा  एक सारांश : प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए

सस्ता : पवन चक्की, आरओ, पीओएस, पार्सल, लेदर का सामान, सोलर पैनल,प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस, नायलॉन, रेल टिकट खरीदना, सस्ता घर देने का प्रयास, टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का प्रयास, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा टैक्स मुक्त होगा. सौर उर्जा बैटरी और पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले सोलर टैम्पर्ड ग्लास को सीमा शुल्क से छूट|
महंगा :मोबाइल फोन, पान मसाला, सिगरेट, एलईडी बल्ब, चांदी का सामान, तंबाकू, हार्डवेयर, सिल्वर फॉयल, स्टील का सामान,  चांदी के गहने, स्मार्टफोन. पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 6% से बढ़ाकर 9%, गैर-प्रसंस्कृत तंबाकू पर 4.2 से बढ़ाकर लगभग दोगुना 8.3% कर दिया गया है. तंबाकू (गुटखा) वाले पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 10% से बढ़ाकर 12%किया गया. 65 मिलीमीटर तक लंबाई वाली सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपये प्रति एक हजार से बढ़ाकर 311 रुपये प्रति हजार किया गया. एल्यूमीनियम महंगा, इसके अयस्क और कंसंट्रेट पर आयात शुल्क शून्य से बढ़ाकर 30% किया गया.

इनकम टैक्स स्लैब –

तीन लाख रुपये तक आमदनी टैक्‍स फ्री होगी। 2,50,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक की सालाना आय पर कर की दर 10 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई।
0 से पांच लाख रुपये आमदनी पर 5 फीसदी टैक्‍स। यानी  3 से 5 लाख रुपये आय पर 5 फीसदी टैक्‍स।
5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्‍स लगेगा।
50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक आय पर दस फीसदी सरचार्ज।
50,00,000 से एक करोड़ रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत की दर से अधिभार लगाया जाएगा, इससे सरकार को 2,700 करोड़ रपये प्राप्त होंगे।
एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा सालाना आय पर 15 फीसदी सरचार्ज।
  • बजट 2017-18 का कुल खर्च 21.47 लाख करोड़ रुपये, रक्षा क्षेत्र पर 2.74 लाख करोड़ होगा खर्च|
  • आधार कार्ड से पेमेंट के लिए 20 लाख नई मशीनें आएंगी
  • IRCTC , शेयर बाजार में उतरेगी
  • बुनियादी ढांचों के विकास के लिए 3.96 लाख करोड़ का का फंड
  • हाईवे के विकास के लिए 64000 करोड़ का फंड
  • ई टिकटों पर सर्विस टैक्स समाप्त होगा
  • 2025 तक टीबी खत्म किया जायेगा
  • 2020 तक चेचक खत्म किया जायेगा
  • झारखंड और गुजरात में दो नए ऐम्स बनेंगे
  • उच्च शिक्षा में सुधार के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
  • नाबार्ड के तहत 8,000 करोड़ रुपये के फंड से डेयरी प्रसंस्करण इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड स्थापित किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

भाग 4क : मूल कर्तव्य Part 4A Fundamental Duties more at   संविधान (बयालीसवाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 द्वारा शामिल |  स्वर्ण सिंह समिति  की सिफारिशों के आधार पर 10 मूल कर्तव्यों से शुरुवात , परन्तु 86वा संविधान संसोधन 2002 में 11 मूल कर्तव्य हो गए है | मूल कर्तव्य–भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह— 51क (1)  संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे| 51क (2)  स्वतंत्रता संग्राम के आदर्र्शों का सम्मान करे तथा  उनका पालन करे; 51क (3)  भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे| 51क (4)  देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे| 51क (5)  भारत के सभी लोगों में भाईचारे का  निर्माण करे तथा स्त्रियों के विरुद्ध प्रथाओ का त्याग करे | 51क (6)  हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे | 51क (7) पर्यावरण जीवों की रक्षा करे| 51क (8)  वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे| 51क (9)  सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे| 51क (10)  व्यक्तिगत और सामू

pH मान pH value of Standard Liquid

pH मान pH value of Standard Liquid: Civil Service , current affairs, history, geography, economics, science, general knowledge, pH मान pH value of Standard Liquid August 25, 2017  -  by  Anushree  -  1 Comment Facebook Blogger 1.जल का pH मान कितना होता है = 7 2 . दूध का PH मान कितना होता है = 6.4 3.सिरके का PH कितना होता है = 3 4.मानव रक्त का pH मान = 7.4

पुरस्कार : परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है for PCS SSC BANK

http://notesonline.in/2017/09/12/awards-schemes/ पुरस्कार : परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है for PCS SSC BANK #ज्ञानपीठ पुरस्कार आधुनिक बांग्ला कवि और साहित्यिक आलोचक शंख घोष को वर्ष 2016 के 52वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया. #बिहारी पुरस्कार  हिंदी साहित्यकार डॉ सत्यनारायण को उनकी पुस्तक ‘यह एक दुनिया’ के लिए वर्ष 2016 का बिहारी पुरस्कार दिया गया. #मूर्तिदेवी पुरस्कार ...........